ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे राजनांदगांव,केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा
राजनांदगांव।राजनांदगांव पहुंच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की। इसके बाद प्रेसवार्ता में कहा कि राजनांदगांव में कई योजनाओं की प्रगति ठीक है। वहीं कई योजनाओं में तीव्र गति से काम करना होगा। नवजात शिशुओं में कम वजन का प्रतिशत कम करना होगा। जिले में कुपोषण खत्म करने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में PM आवास योजना का लाभ गरीबों को नही मिल रहा है। राज्य सरकार आवास के लिए 40 प्रतिशत राशि नहीं दे रही है। विमानन क्षेत्र में काम को लेकर राज्य सरकार की रुचि नहीं है। मैं इसे लेकर कई बार मुख्यंत्री बघेल को पत्र लिख चुका हूं।