15 सितंबर से एक बार फिर शहर की सड़को पर दौड़ती नजर आयेगी सिटी बसे , यात्रियों को मिलेगी राहत
रायपुर। कोरोनकाल से बंद सिटी बसे एक बार फिर 15 सितंबर से चलनी शुरू हो जाएंगी। राजधानी में चलने वाली 67 सिटी बसों में हर हफ्ते 15-15 के स्लॉट में अलग-अलग रूट्स पर सिटी बसें चलने लगेंगी। कोरोनाकाल के करीब ढाई साल बाद शुरू हो रही बसों का किराया 20 से 25 फीसदी तक बढ़ेगा।
पंडरी बस स्टैंड भाठागांव में शिफ्ट होने की वजह से बसों के रूट्स भी बदल जाएंगे। रेलवे स्टेशन से भाठागांव अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और जीरो प्वाइंट को नए रूट में जोड़ा जा रहा है। बस स्टैंड के भाठागांव चले जाने की वजह से शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने में दिक्कत हो रही है। बलौदाबाजार से आने वाले लोगों को जीरो प्वाइंट के पास उतारा जा रहा है। इसलिए इन लोगों को भी नया बस स्टैंड जाने में काफी परेशानी होती है। इस वजह से नए रुट जोड़े जा रहे हैं।कोरोना की वजह से बंद बसों को चलाने के लिए राज्य सरकार ने आपरेटर को बड़ी राहत दी है। सिटी बसों का दो साल का टैक्स माफ कर दिया गया है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है।