गेहूं का आटा, मैदा, सूजी के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया सरकार ने
नईदिल्ली। सरकार ने बढ़ती घरेलू कीमतों को रोकने के लिए गेहूं का आटा, मैदा, सूजी और साबुत आटे के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ऐसी वस्तुओं की निर्यात नीति को संशोधित कर ‘निषिद्ध’ कर दिया गया है। हालांकि, भारत सरकार की अनुमति के अधीन कुछ मामलों में इन वस्तुओं के निर्यात की अनुमति दी जा सकती है।