कांग्रेस को मजबूत करने बूथ चलो अभियान को लेकर ग्रामीण इलाके में पहुँचे शहर अध्यक्ष मोहित
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने शहर अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ग्रामीण छेत्र में मिले प्रभार वाले गांव में पहुँचे। जहाँ बैठक लेकर शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए बूथ कमेटी को और मजबूत किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, एवं छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर भाई एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के निर्देशानुसार “बूथ चलो अभियान” कार्यक्रम के लोहारा ब्लाक के बूथ में बतौर प्रभारी के रूप में शहर अध्यक्ष व पार्षद मोहित माहेश्वरी शनिवार को स लोहारा ब्लॉक के गांव में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की एवं बैठक रखा गया जिसमे बूथ 404 बिरोड़ा एवम 405 धनगाव में पहुंचकर बूथ अध्यक्षों के साथ बूथ समिति गठित कर उन्हें सौपा गया। जिसमे बिरोडा 404 बूथ में राधेश्याम दुबे को अध्यक्ष व 405 धनगाव में महेश कुमार साहू को बूथ अध्यक्ष बनाया गया व बाकी की 21 सादस्यीय कमेटी बनाई गईजिसमे सम्मानित पदाधिकारी एवं वरिष्ठ गण उपस्थित रहे। साथ ही बूथ को मजबूत करने कहा गया साथ ही शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने निर्देश दिए गए।