The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

शहर की सड़कें गड्ढे में तब्दील, विभाग मरम्मत तक नहीं करा पा रहे

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। इन दिनों लगातार बारिश होने के कारण शहर की सड़कें गड्ढे से लवरेज हो गई है जिधर देखो उधर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं जिस पर प्रतिदिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं गिरने के बाद हॉस्पिटल जाने का खर्च तथा गाड़ी बनाने के लिए ऑटो सेंटर में रिपेयरिंग का खर्च। इस तरह से खर्च की बोझ में आम जनता दबा जा रहा है। लेकिन विभाग को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है और तो और गड्ढों पर मटेरियल डालकर उन्हें भरने की औपचारिकता तक नहीं निभा पा रहे हैं इस तरह की स्थिति पिछले 22 सालों में पहली बार देखने को मिल रही है। बताना होगा कि शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से लेकर शिवाजी चौक के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं गड्ढों की गहराई तेजी से बढ़ रही है जिस पर गाड़ी जाते ही या तो चक्के फंस जाते हैं। या फिर वहां से गिरना स्वभाविक हो जाता है। वर्तमान में तीज त्यौहार का अवसर आया है ऐसे में बहन बेटियां अपने मायके जाने के लिए उत्साह के साथ तैयार होती है परंतु इस सड़कों पर जैसे ही आते हैं सड़कों की जर्जर स्थिति उन्हें परेशान कर जाती है और फिर या तो स्थानीय प्रशासन या फिर पीडब्ल्यूडी विभाग को कोसते हुए आगे बढ़ती है। इस सड़क को मरम्मत के लिए शहर वासियों ने कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है। जिनका कोई असर नहीं पड़ा है यह मार्ग से ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर तथा महासमुंद जिला के लिए पहुंचे जाता है। इसी सड़क पर थोड़ी दूर आगे जाने पर श्री राम चौक में हल्की बारिश होने के पर भी पानी इस तरह सड़कों पर भर जाता है कि लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कत होती है सड़क कई जगह से खराब हो गए हैं यहां पर तो लगातार पानी भरने के कारण सड़क कभी भी पचक सकता है और गड्ढे में तब्दील हो जाएगा जिससे लोगों को भारी परेशानी होगी। यहां पर से पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। यह मात्र पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से लेकर महासमुंद मार्ग की जर्जर स्थिति है इसी तरह से राजधानी मार्ग एवं जिला मुख्यालय गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत भी अत्यंत खराब है एक तरह से शहर की पूरी सड़कें जर्जर हो गई है और विभाग हाथ में हाथ धरकर चुपचाप बैठे हुए हैं। जनप्रतिनिधि की चुप्पी तथा अफसरों की उदासीनता में आम जनता बुरी तरह से फंस चुके हैं। उल्लेखनीय है कि राजिम छत्तीसगढ़ का प्रयाग नगरी है देश-विदेश से लोग बड़ी संख्या में यहां आकर दर्शन पूजन स्नान दान इत्यादि कृत्य करते हैं सैलानी यहां के मंदिरों में उत्कीर्ण कला नक्काशी को देखने के लिए आते हैं परंतु सड़कों की स्थिति से वाकिफ होते ही शहर के विकास की पोल खुल जाती है। इस संबंध में लोक निर्माण संभाग के कार्यपालन यंत्री विकास श्रीवास्तव ने बताया कि सड़कों की स्थिति बरसात की वजह से ज्यादा खराब हो गई है। रायपुर से गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग है जो हमारे विभाग में नहीं है एन एच वाले इस का काम देख रहे हैं। अंदर की सड़कों सहित अन्य मार्गों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं मरम्मत के लिए फिलहाल फंड नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि बरसात के बाद मरम्मत के लिए फंड आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *