The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अरौद (ली) में सामुदायिक भवन एवं रंगमंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ संपन्न

Spread the love

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। ग्राम पंचायत अरौद (ली) विगत कई वर्षों से सर्व समाज हेतु भवन निर्माण की मांग की जा रही थी, उक्त बहुप्रतीक्षित मांग को धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अपने क्षेत्रीय दौरे में जब ग्रामीणों ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को रखते हुए सामुदायिक भवन एवं सांस्कृतिक कला मंच की मांग विधायक के समक्ष रखीं, जिसपर विधायक ने समस्त ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए विधानसभा विकास निधि के द्वारा स्वीकृति प्रदान किए। जिसका भूमि पूजन समस्त ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में विधिविधान से पूजा अर्चना कर संपन्न हुआ। डीपेंद्र साहू ने कहा कि समुदायिक भवन बनने के बाद इनका सदुपयोग करते हुए सामाजिक एवं धार्मिक के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी इस भवन का उपयोग करें, इसकी देखरेख रखरखाव का ध्यान रखते हुए साफ सफाई करते रहे, क्योंकि यह भवन सदैव आप सबके लिए उपयोगी होगा, साथ ही विधायक ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अनेक लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए। इस अवसर पर आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेंद्र सिंहा, मंडल युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष धर्मराज सिन्हा, उपसरपंच टोमेश्वर सिंन्हा, अनीस देवांगन उप सरपंच अछोटा, धनी राम साहू, ब्रम्हा सिन्हा, रामानंद सिन्हा, पवन ठाकुर, गोवर्धन सिन्हा, मोहित सिन्हा, घर लालरू गैंदलाल ध्रुव अशोक ध्रुव, नंद कुमार मरकाम, संतपाल ध्रुव, होमन नेताम, डोमन साहू, अश्वनी ध्रुव, वेदप्रकाश यादव, इकेश मरकाम, धनंजय, योगेश, बसंत, राहुल ध्रुव, राहुल सिन्हा, अरुण ध्रुव, गजेंद्र, हर्ष, भीमराज, रिकेश ध्रुव, साकेत, मुकेश, मिंटू, निक्की, खेमू, फागेश, कमलेश, मनीष, नेमचंद, गुलशन, संदीप, धन्नु, करण, लाभांश, धनेश्वर, दशरथ, देवेंद्र, रविशंकर, डालेंद्र सिन्हा, सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *