The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhUncategorized

हिन्दू हृदय साम्राट वीर पृथ्वीराज चौहान का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Spread the love

तिल्दा-नेवरा। देश एवं समाज के शिरोमणि अखंण्ड हिन्दुस्तान के हिन्दू हृदय साम्राट वीर पृथ्वीराज चौहान का अवतरण दिवस विगत दिनों मंगलवार को भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के नांदघाट लिमतरा पृथ्वीराज चौहान चौक पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाय गया। इस दरमियान वीर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर सामाजिक बंधुओं ने पुष्प माला व श्री फलअर्पित कर वीर पृथ्वीराज चौहान का गगनभेदी जयघोष कर वीर पृथ्वीराज चौहान के वीरता व बलिदान का स्मरण किया तदोपरांत विविध कार्यक्रमो के साथ एक छोटा सा सभा का आयोजन भी किया गया।

सभा को आगे गति देते हुए राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज छत्तीसगढ़ के पूर्व सचिव राम सजीवन चौहान ने पृथ्वीराज चौहान के नाम पर निर्मित चौक के संबंध में अपनी विचार रखते हुए कहा की इस चौक के निर्माण में ठाकुर हेम सिंह का विशेष योगदान रहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि पंजीयन क्रमांक 5980 के कार्याकाल का उपलब्धि सभी मोर्चा के सामाजिक बंधुओं व युवक युवतियों के लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने सामाजिक बंधुओं से अपेक्षा भी किया कि इस उपलब्धि को और गति प्रदान करते हुए पग बढायेंगे । उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान के वीर गाथा का प्रचार प्रसार करते हुए युवा पीढ़ी के पटल तक पहूचाये। श्री चौहान ने अजमेर नगरी के भूतकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अजमेर वीर पृथ्वीराज चौहान की नगरी है उस नगरी के इतिहास पर फेरबदल किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लिमतरा के पृथ्वीराज चौहान चौक में अवतरण दिवस मनाया जाता है। प्रदेश के सामाजिक बंधुगण शरिक होते हे और अपने विचार ब्यक्त करते हुए सामाजिक उत्थान के लिए समग्र रहते हैं उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए सामाजिक बंधुओं से अपेक्षा की है कि एकजुट होकर सामाजिक विकास में अहम भूमिका अदा करेंगे अवतरण दिवस के दौरान मिलन हांटल के संस्थापक स्वर्गिय छन्नू सिंह चौहान के पूण्यतिथी पर सामाजिक बंधुओं ने उनके निवास स्थान जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

दिनभर के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के युवक युवती शरिक हुए इस दौरान पीएससी में टांपर रही कुमारी सरस्वती चौहान को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ठाकुर राम सजीवन चौहान, ठाकुर हेम सिंह चौहान , महावीर चौहान,जीवन सिंह उदय सिंह ,टेक सिंह, मानसिंह, राकेश ,भुवाल सिंह,वेदकुमार, घनश्याम सिंह चौहान , देवेन्द्र सिंह, राम सिंह, गीता सिंह, कैलाश सिंह, गजेन्द्र सिंह, महेश सिंह,मार्तण्ड सिंह , धनंजय सिंह, तारकेश्वर सिंह, किशन सिंह, भावेश सिंह, महिला शक्ति से लीलावती, फुलबाई, शीतला ,नारायणी, कांति बाई, कुमा‌री सरस्वती सहित अन्य सामाजिक बंधुओं युवक युवतियां शरिक हुए ।

“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *