The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नगर निगम से निकली जागव बोटर के लिये मतदाता जागरूकता रैली

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में नगर पालिकाओं, त्रिस्तरीय पंचायतो के आम/उप निर्वाचन 2021 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने मतदाताओं को मतदान का महत्व व मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने प्रचार प्रसार करने अभियान चलाने पत्र जारी किये गये है, अभियान को जागव बोटर संक्षिप्त नाम जाबो दिया गया है। पत्र के अनुक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर निगम से निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों, स्वच्छता दीदीयों व सामुदायिक संगठको द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर भय एवं लोभ मुक्त मतदान करने शपथ ली गयी।
छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के क्रियान्वयन व जिलाधीश के निर्देश पर आज दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियो सहित स्वच्छता दीदीयों एवं सामुदायिक संगठकों द्वारा नगर निगम से रैली निकाली गयी उक्त रैली शहर एवं वार्ड नं. 17 का भ्रमण कर ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल पहुंची जहाँ आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने भय व लोभ मुक्त मतदान के लिये शपथ दिलाई। रैली का प्रांरभ आयुक्त ने हरी झंडी दिखकर किया। भ्रमण के दौरान जागव बोटर (जाबो) के लिये जागव जी अब सोना नइ हे, अवसर बोट के खोना नइ है। नोनी बाबू करव विचार, सबले बड़े हे मताधिकार। बोटिंग तिथि के रखलौ ध्यान, खब्चित करना हे मतदान। पाछू करबो बूता आन, पहिली करना हे मतदान। एक बात के राखन ध्यान, शान्तिपूर्ण होवय मतदान के नारे लगाते हुये शहर एवं वार्ड नं. 17 का भ्रमण करते हुये रैली ठा.प्यारेलाल सिंह न.पा.नि. स्कूल में समाप्त हुई।रैली के समापन पश्चात अधिकारियों व कर्मचारियों, स्वच्छता दीदीयों एवं सामुदायिक संगठकों तथा शिक्षकों को निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अपने एवं अपने परिवार के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी सदस्यों को मतदान करने प्रेरित करने, आगामी निर्वाचनों में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करने, प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी निभाते हुये तथा अपना नैतिक दायित्व निभाते हुये अन्य सभी व्यक्तियों को भी मतदान करने हेतु अनिर्वाय रूप से प्रोत्साहित करने, विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने प्रेरित करने/नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई। रैली में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, सहित स्कूल के शिक्षक, निगम के अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व सामुदायिक संगठक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *