ऑनलाइन ठगी के गिरोह को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर। ऑनलाइन गूगल सर्च इंजन से इंडिया मार्ट का कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर ठगी करने वाले चार मास्टरमाइंड आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा हैं, बिलासपुर पुलिस के इन्हें झारखंड के देवघर धमका से गिरफ्तार किया कर लाया है।बता दें कि आरोपी कस्टमर केयर के नाम पर गूगल में विज्ञापन के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। आरोपियों राजा मुराद, साजिद रजा, जाकिर हुसैन, शाहबाज अली के पास से ₹ पचास हजार नगद सहित 10 मोबाइल 42 नंग सिम कार्ड एक एटीएम मशीन बायोमैट्रिक स्कैनर एक नग एटीएम स्वाइप मशीन बरामद किया गया है।
दरअसल परदेसी राम जगत नाम के व्यक्ति ने सिरगिट्टी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इंडिया मार्ट कस्टमर केयर बनकर उसके पास कॉल आया जिसके बाद उसके खाते से पचपन हजार आठ सौ इक्यासी रुपए उसके अकाउंट से निकाल लिया गया था थोड़ा-थोड़ा कर एक लाख तिरासी हजार,एक सौ पन्चान्बे रुपए निकला तब उसने थाने को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
“दुर्गेश चंद्राकर की रिपोर्ट”