The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhPolice Department

ITBP और जिला पुलिस का नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम

Spread the love

”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”
राजनांदगांव। थाना खडगांव पुलिस और आइटीबीपी 44 वी वाहिनी की सी कंपनी ने आज सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आइटीबीपी ने घोर नक्सल प्रभावित ग्राम कोपेनकड़का ,कमकासूर और दुलकी में ग्रामीणों को रेडियो, नौजवानों को खेल सामग्री व बच्चों को अध्ययन के लिए आवश्यक सामग्री बांटी। साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी। वहीं खडगांव पुलिस ने ग्रामीणों को निजात अभियान के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने की समझाइश दी। इसके साथ ही मोबाइल में आने वाले फ्रॉड कॉल को अपने ओटीपी अथवा अन्य जानकारी साझा न करने की समझाइश दी। इतना ही नहीं ग्रामीणों का मेडिकल चेकअप भी किया। उक्त सिविक एक्शन प्रोग्राम में आइटीबीपी के 44 वी वाहिनी के सीईओ अनिल कुमार, पल्लेमाडी कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट सुधांशु और थाना प्रभारी खडगांव उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा व आइटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *