कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश, कहा समस्याओं के निराकरण जल्द करें
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र भ्रमण करने तथा ग्रामीणों की समस्याओं का तत्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंन कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी के अलावा मैदानी अधिकारी भी अपने प्रभार क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। उनके द्वारा स्कूल, मध्यान्ह भोजन का वितरण, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रो इत्यादि का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये गये। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एल उईके को निर्देशित किया गया, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू को स्कूलों में शिक्षकां की समय पर उपस्थिति सुनिश्ति करने के निर्देश दिये गये। सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल को निर्देशित किया गया।
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर चन्दन कुमार ने कहा कि जिले के सभी गौठानों में गौठान समिति का बैठक आयोजित किया जाय। गोबर विक्रेता हितग्राही को भुगतान करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये। उनके द्वारा गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर लगाने के लिए भी पशुधन विकास विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया गया, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। देवगुड़ी, गोटूल, आंगनबाड़ी इत्यादि के निर्माण की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने जन समस्याओं के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्रामीण सचिवालय दिवस को समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत करने के लिए गांवों में मुनादी कराना सुनिश्चित करे। बैठक में वन मण्डाधिकारी कांकेर श्री वाजपेयी, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा एसडीएम मौजूद थे।