नगर के ब्रांड एंबेसडरो द्वारा की गई नेहरू घाट की साफ सफाई
राजिम। नगर पालिका परिषद गोबरा नयापारा क्षेत्र के लिए बनाए गए ब्रांड एंबेसडरो एवं सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रोफेसर आरके रजक ब्रांड एंबेसडर के मार्गदर्शन में आज सुबह 7:00 बजे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत सफाई अभियान छेड़ा गया। स्थानीय नेहरू घाट में ब्रांड एंबेसडरो एवं राष्ट्रीय योजना के स्वयं सेवकों द्वारा साफ सफाई की गई। विभिन्न संस्थाओं से पहुंचे स्वयंसेवकों ने इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। पूरे पखारी भर तक चलने वाले राजिम मांघी पुन्नी मेला के समाप्ति के पश्चात बिखरे पड़े कचरे व गंदगी की सफाई की गई।अस्थि विसर्जन एवं पिंडदान के लिए त्रिवेणी संगम आने वाले मृतात्माओं के परिजनों के द्वारा नदी क्षेत्र में यत्र तत्र छोड़े गए मृतात्माओं के कपड़े पॉलीथिन,गंदे कपड़े एवं अपशिष्ट पदार्थों को नेहरू घाट में एक जगह एकत्रित किया गया। जिसे बाद में नगर पालिका के कचरा गाड़ी में डालकर उसे मणिकंचन केंद्र भिजवाया गया। नेहरू घाट में चलाए गए सफाई अभियान में ब्रांड एंबेसडर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ .राजेंद्र गदिया, वेद प्रकाश तिवारी पत्रकार, लालचंद गोविंदानी निरंकारी मिशन, तुकाराम कसारी साहित्यकार, प्रदीप गंगानी ,कौशल अग्रवाल, मुरली गोयल वाईएसएस टीम, मोहनलाल मानिकपन भामाशाह समिति, प्रोफेसर आर के रजक, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, सेठ फूलचंद कॉलेज, स्वयंसेवक नेमन सिन्हा, दिनेश साहू , जितेश साहू,लक्ष्मी साहू, मोनिका साहू ,धनेंद्र साहू आदि उपस्थित थे। नगर पालिका के ब्रांड एंबेसडरो ने नागरिकों को इस सफाई अभियान से जुड़ने की अपील की।