The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

ग्राम जोगीडीपा में आयोजित हुआ कमार भुंजिया के लिए विशेष शिविर

Spread the love
“संतोष सोनकर जर्नलिस्ट”

राजिम। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार कमारपारा ग्राम-जोगीडीपा, ग्राम पंचायत बोड़की, तहसील-राजिम (विकासखण्ड फिंगेश्वर) में कमार भुंजिया (विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु) शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया। ग्राम में 27 कमार परिवार निवासरत है जिनके संबंध में सभी विभाग के ब्लॉक स्तर अधिकारी, अपने-अपने विभाग की जानकारी सहित उपस्थित। ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं प्रमाण पत्रों का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया गया । मौके पर बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड बनाए गए वी एल ई के माध्यम से । खाद्य निरीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी परिवारों के राशन कार्ड बने हुए हैं दो माह का राशन एक साथ राशन दुकान मे आया है एवं वितरण किया जा रहा है। पेंशन (समाज कल्याण) – सभी पात्रों को पेंशन मिल रहा है। पशुधन विकास विभाग फिंगेश्वर द्वारा हितग्राहियों के मवेशियों का टीकाकरण किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया सभी पात्रों को पेंशन मिल रहा है। पशुधन विकास विभाग फिंगेश्वर द्वारा हितग्राहियों के मवेशियों का टीकाकरण किया गया है। मनरेगा शाखा द्वारा बताया गया कि सभी 27 परिवार को जॉब कार्ड जारी हुआ है कुकड़ीमुड़ा तालाब गहरीकरण हेतु 10 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है। 06 कमार परिवार को वन अधिकार पत्र एवं आवास प्रदान किया गया है। कमार परियोजना में वितरित बीज (धान) – ग्राम जोगीडीपा के 10 कृषकों को कुल 420 किग्रा. धान वितरण पूर्व में किया गया है
एवं शिविर में 10 कृषकों को मक्का बीज कुल 50 किग्रा, कृषि विभाग द्वारा वितरण किया गया। मौके पर आधार कार्ड- कुल 09 बच्चों का आधारकार्ड बनाया गया एवं 14 बच्चों का आय/जाति/निवास मौके पर लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन किया गया।
शिविर में ग्राम के कुल 18 आवेदन भी प्राप्त किए गए जिनके समय सीमा में निराकरण हेतू सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। शिविर में सरपंच रामजी साहू, उपसरपंच नेतराम सिन्हा, मैयतुराम कमार प्रतिनिधि कमार समाज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश भोई नायब तहसीलदार जयंत पटले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारि कर्मचारि ग्रामीण उपस्थित थे।
आगामी दिवसों में 11 मार्च खुड़सा 12 मार्च, गनियारी 14 मार्च, गुंडरदेही, 15 मार्च छूईहा में विशेष शिविर आयोजित प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *