स्वच्छता सर्वेक्षण शहर को स्टार रैंकिंग,महापौर व आयुक्त राष्ट्रपति से प्राप्त करने दिल्ली रवाना

राजनांदगांव । स्वच्छता सर्वेक्षण में राजनांदगांव शहर को स्टार रैंकिंग प्राप्त होने पर महामहिम राष्ट्रपति के हाथों गौरवशाली पुरस्कार लेने माहापौर हेमा सुदेश देशमुख व आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी दिल्ली रवाना हुए । 20 नवंबर को अवार्ड और स्टार रैंकिंग प्राप्त होगा। दिल्ली रवाना होने से पूर्व चर्चा करते हुए महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि यह पुरस्कार हम सभी के सम्मिलित प्रयास के चलते मिलना संभव हो सका है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले के साथ स्वच्छता दीदियों के प्रयास भी इस पुरस्कार में सहयोगी रहे हैं।