The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarhhealth

Big Breaking: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम बघेल ने जताई चिंता, कहा—प्रारंभिक रूप से जो सुरक्षा के उपाय हैं उनको जारी करेंगे

Spread the love

रायपुर। देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिंता जाहिर की है। राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें लगा कि कोरोना की तीसरी लहर समाप्त हो चुकी है लेकिन देश में बढ़ते मामले चिंता का विषय है। दिल्ली और मध्य प्रदेश में मामले बढ़ने की सूचना मिली है। हम लोग इस पर विचार करेंगे और प्रारंभिक रूप से जो सुरक्षा के उपाय हैं उन्हें जारी करें।
दुर्ग जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना को लेकर प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए हैं। हमें भी सूचना मिल रही, हम विचार करेंगे। सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आज साजा विधानसभा क्षेत्र के धमधा ब्लाक मुख्यालय में सब्जी और फल मंडी का लोकार्पण होगा, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भी यही चाहते थे कि मंडी किसान के घर के नजदीक होना चाहिए, उनके गांव के नजदीक होना चाहिए और हमारा भी प्रयास यही है। एथेनाल को लेकर बघेल ने कहा कि राज्य में चावल का उत्पादन अवश्यकता से अधिक है, इसलिए भारत सरकार से धान से एथेनाल बनाने की अनुमति मांगी थी, साथ ही रेट तय करने की बात भी कही थी, लेकिन भारत सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है।
दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सामने आते केस को देखते हुए कोरोना के नए वैरिएंट एक्सई को लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि एक्सई वैरिएंट ओमिक्रान का ही सब-वैरिएंट है, इसलिए इसके लक्षण भी ओमिक्रान वैरिएंट के लक्षणों से बहुत मिलते-जुलते हैं। इसमें हल्का बुखार होना, शरीर में दर्द होना, थकान महसूस करना, सिरदर्द, दिल की धड़कन तेज होना तथा सूंघने की क्षमता घटना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *