कलेक्टर और एसपी ने धुर नक्सल प्रभावित गांवों का बाइक से किया दौरा
नारायणपुर। नारायणपुर जिले के कलेक्टर और एसपी ने बाइक से जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांवों का दौरा किया। कलेक्टर को पीछे बिठाकर खुद एसपी ने नक्सलगढ़ इलाकों में बाइक चलाई। उन्होंने दो जिलों को जोड़ने के लिए नक्सलगढ़ में बनाई जा रही बारसूर-पल्ली सड़क निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। साथ ही कड़ेनार गांव में जन चौपाल लगाई। पहली बार इस संवेदनशील गांव में अफसरों को अपने बीच देखकर ग्रामीण भी बेहद खुश हुए। ग्रामीणों ने कलेक्टर को खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया। नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी एवं एसपी गिरजाशंकर जायसवाल ने बाइक से ही अतिसंवेदनशील इलाके कन्हारगांव, कड़ेमेटा और कड़ेनार गांव का दौरा किया। दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले को जोड़ने वाली बारसूर-पल्ली सड़क निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। एसपी ने यहां सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।