थाना मरवाही परिसर में आयोजित डे नाइट पुलिस जन मैत्री वालीवाल प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक ने किया समापन
“प्रयास कैवर्त कलमकार जर्नलिस्ट”
मरवाही। थाना मरवाही परिसर में 26 फरवरी से प्रारंभ हुए डे नाइट पुलिस जन मैत्री वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन 3 मार्च को जीपीएम पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ,एसडीएम हितेश्वरी बाघे, सीईओ राहुल गौतम एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। आज हुए मैचों के साथ साथ फाइनल मुकाबला भी खेला गया,फाइनल पहुँचने वाली राजनगर व अड़भार की टीम रहीं। राजनगर टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर फाइनल मैच में जीत दर्ज की तथा प्रथम इनाम कप और 5100 की हकदार बनी। द्वितीय इनाम कप व 3100 अड़भार की टीम को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कृष्णा सागर टेंगन माना को दिया गया। बेस्ट डिफेंडर मरवाही टीम के नीरज मरकाम रहे। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती ग्रामीण अंचल के कुल 12 टीम राजनगर, टेंगनमाडा, बुंदेली, गौरेला, उमरमरा कोटा, छटई ,अड़भार, उषाढ़, पिपरडोल, थाना मरवाही एवं नेहरू सपोर्टिंग क्लब मरवाही की जूनियर सीनियर टीमों ने भाग लिया। संपूर्ण मैच मुख्य रेफरी उत्तीण प्रकाश एवम रामेश्वर शुक्ला के द्वारा सम्पन्न कराया गया। पुलिस अधीक्षक बंसल ने आयोजन समिति थाना मरवाही और नेहरु स्पोर्ट्स क्लब मरवाही को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है महत्त्वपूर्ण है कि खेल में टीम स्प्रिट भावना होना चाहिए। ऐसे ही आयोजन पुलिस और जनता के सहयोग से आगे भी कराए जाने की बात कही।