The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप की तैयारियों को लेकर कलेक्टर रानू साहू ने ली मीटिंग

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। कोरबा जिले में स्व. बिंदेश्वरी देवी की स्मृति में 43वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 09 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक इस फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर रानू साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीटिंग रखी गयी। रानू साहू ने इस आयोजन को जिले का गौरव बताया तथा आयोजन में शामिल सभी प्रतिष्ठानों और विभागों को पूरी जिम्मेदारी से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। बैठक में नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सी.इ.ओ. नूतन कंवर, प्रभारी ए.डी.एम. सुनील नायक सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में एस.ई.सी.एल., बालको, एन.टी.पी.सी. और आयोजन समिति के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर रानू साहू ने विभिन्न संस्थाओं को सौंपे गए कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित संस्थाओं को भोजन, चिकित्सा आदि की उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साहू ने कहा कि आयोजन में शामिल सभी संस्थाएं एवं विभाग समन्वय से कार्य करते हुए पूरी भव्यता के साथ इस आयोजन को सफल बनायें। साहू ने खेल सामग्री, मैदान व्यवस्था, परिवहन, विद्युत व्यवस्था, खिलाड़ियों के रुकने के लिए भवन व्यवस्था आदि के तैयारियों के संबंध में भी जानकारी संबंधित संस्थाओं के अधिकारियों से ली। एस.ई.सी.एल. कोरबा के अधिकारी ने बताया कि खेल सामग्री एवं मैदान की व्यवस्थाएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी। विद्युत मंडल के अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा आयोजन के लिए साउंड, लाइट और टेंट की व्यवस्थाएं की जा रही है। बैठक में खिलाड़ियों एवं आयोजन में शामिल अन्य लोगों के रुकने के लिए भवन व्यवस्था की चर्चा के दौरान, कोरबा जिले के वर्किंग वूमन हॉस्टल में रुकने की समुचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर रानू साहू ने सभी तैयारियां समय सीमा में पूरा कर लेने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शिरकत करेंगे। महिला फुटबॉल महासंघ के महासचिव शेख जावेद ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में 20 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस आयोजन में लगभग 52 मैच खेले जाएंगे। आयोजन समिति के संयोजक अब्दुल सुल्तान ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ और समापन कोरबा पूर्व के एस.ई.सी.एल. खेल मैदान में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *