The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

डी ए वी में दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2022. के राज्यस्तरीय खेल का रंगारंग समापन ……….

Spread the love

रायपुर। आमदी नगर हुडको भिलाई स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल उत्सव के मुख्य अतिथि प्रेमसाय सिंह टेकाम (स्कूली शिक्षा मंत्री, आदिवासी कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर)के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
स्वागत भाषण के माध्यम से दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल उत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए खेल आयोजन के अध्यक्षता कर रहे प्रशांत कुमार (क्षेत्रीय अधिकारी प्रक्षेत्र – अ तथा प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको भिलाई, जोनल कोऑर्डिनेटर डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स) ने कहा कि हमारे छात्र छात्राओं ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां अर्जित कर विद्यालय परिवार को गौरव प्रदान किया है । उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया ।विजयी प्रतियोगियो का सम्मान अतिथियों ने पदक, व मैडल प्रदान कर किया ।
इस खेल आयोजन में अपना गरिमामयी उपस्थिति दिए ए.एम. बंजारे डी ईओ (ओएसडी) शिक्षा मंत्रालय शिक्षा विभाग एवं श्रीमती प्रियंवदा रामटेके सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग दुर्ग ,प्रवीण श्रीवास्तव सहायक संचालक (डी.पी.आई.), श्री एन.पी.दीक्षित (वाइस चांसलर) हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग,अभय जायसवाल जिला शिक्षाअधिकारी (डी ई ओ) दुर्ग, अमित घोष (सहायक संचालक) दुर्ग उपस्थित रहे इनके भी कर कमलों से भी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *