बस चालक की लापरवाही से 15 साल के लड़के की मौत ,चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर । राजधानी रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे में बाइक चला रहे लड़के गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। टिकरापारा थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304-A के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना पुलिस को सोमवार को श्याम सुंदर डड़सेना पिता राम खिलावन डड़सेना उम्र 55 साल वार्ड ब्वाय मेकाहारा हास्पिटल रायपुर से सूचना मिली कि एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल एक लड़के को उपचार के लिए मेकाहारा हास्पिटल लाया गया था। जिसे डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पर पता चला की 07 नवम्बर की सुबह भांठागांव बस स्टैंड गेट नंबर 3, के सामने नेशनल हाईवे रोड पर नितेश माखीजा पिता पवन माखीजा उम्र 15 साल प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर को कांकेर रोडवेज की बस क्रमांक CG19-F-7020 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये ठोकर मारकर एक्सिडेंट कर दिया। जिससे बाइक सवार लड़के के सिर में गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया ,लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध अपराध धारा 304-A भा.द.वि. का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।