शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु यूनिसेफ द्वारा जिले के 7 ब्लॉक के लिए भेजे गए संचार सामग्री
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। शासन की योजनाओं को पहुंच विहीन क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से यूनिसेफ़ द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के 1100 संचार साधन मिड मिडिया, उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें कांकेर जिले में 19 सितम्बर को संचार सामग्री पहुंचाई गई। जिले के 7 ब्लॉक के लिए भेजे गए संचार सामग्री में 54 मेगाफोन, 23 ज्यूक बॉक्स और 8 पिको प्रोजेक्टर शामिल हैं। इस संबंध में जनसंपर्क कार्यालय (छत्तीसगढ़ संवाद) रायपुर द्वारा पत्र जारी कर सभी जिलों के कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसमें एक जिला स्तरीय कमेटी के गठन का उल्लेख है जिसमे विभिन्न विभागों के प्रमुख शामिल होंगे।ज़िला कार्यालय काँकेर परिसर में ज़िला कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला, CEO ज़िला पंचायत सुमित अग्रवाल , जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर , EDM घनश्याम साहू,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में यूनिसेफ़ की ज़िला सलाहकार रेहाना तबस्सुम द्वारा सांकेतिक रूप से संचार सामग्री ज़िला प्रशासन काँकेर को सौपीं गई। यूनिसेफ़ जिला सलाहकार रेहाना तबस्सुम ने बताया कि इन संचार सामग्री का उपयोग शासन के सभी विभाग,स्वयं सेवी संगठन , सामाजिक संगठन द्वारा किया जा सकता है ,ये संचार सामग्री पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैटरी चलित इन आधुनिक तकनीक के इन संचार सामग्री का उपायोग सुदूर दूरस्थ अंचलो तक जानकारी पंहुचाने व शासन की योजनाओं के प्रसार के लिए है, 32 GB की दो pendrive में शासकीय योजनाओं के विषय में जागरूकता से सम्बंधित वीडियो व फ़िल्म है साथ ही विभाग अपने स्तर पर बनाये गए वीडियो के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कर सकते हैं, ताकि अंदरूनी क्षेत्रों में भी मिड मीडिया के माध्यम से सूचना ,शिक्षा का व्यापक प्रसार हो सके।