करोड़ो की नकली बेयरिंग बेचने वाले कंपनी का भंडाफोड़, कॉपी राइट राइट एक्ट का मामला दर्ज
रायपुर । नकली और घटिया क्वालिटी की बेयरिंग को एसकेएफ ब्रांड की कंपनी का मार्क लगाकर बेचने वाले जाने का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने रायपुर के स्टेशन रोड स्थित दुकानों और केलकर पारा के गोदामों में छापा मार कर करोड़ों रुपए के बेयरिंग बरामद किए हैं जिन पर कंपनी का नाम वाले डब्बों में पैक किया गया था।कंपनी के कर्मचारी मोहम्मद फैजल ने बताया की महीनों से रायपुर में एसकेएफ बेयरिंग की डुप्लिकेसी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद उन्होने कंपनी रायपुर में डेरा डालकर यहां पतासाजी की। दुकान और गोदाम का पता लगाया, फिर रायपुर एसपी से मदद मांगी, गंज थाना प्रभारी ने बताया की रायपुर की इंडस्ट्रीयल बेयरिंग मिल स्टोर और अन्य गोदामों से कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर बेयरिंग के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें कॉपी राइट राइट एक्ट के तहत कार्रवाई चल रही है।