कांग्रेस सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी-जनक नंदन कश्यप

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कांकेर। छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जनक नंदन कश्यप एवं प्रभारी बस्तर संभाग ने प्रधान मंत्री द्वारा किसानों को दिगभ्रमित करने वाले भाषण के जवाब में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़िया किसानों के लिए भगवान के भेजे वरदान हैं, जिसने छत्तीसगढ़ के किसानों का एक-एक दाना धान बैंक से कर्ज लेकर खरीदती हैं, और इस खरीदी में केन्द्र की भाजपा सरकार नये-नये नियम बना कर अड़ंगा डालती है, उसके बाद भी किसानों का धान खरीदना बंद नहीं किया, हम किसानों का कर्ज माफ किया। छत्तीसगढ़ के हम किसानों को देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत 2640 रुपया मिल रही हैं,राजीव गांधी किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत किसानों के सभी उपज को प्रति एकड़ नौ हजार रुपए और दस हजार रुपए राज्य सरकार सहयोग राशि प्रदान कर रही हैं। और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी,और उसके पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के 15 साल का कार्यकाल किसानों के लिए सबसे बड़ा अभिशाप साबित हुआ उनके कार्यालय में कई किसानों ने आर्थिक अभाव में मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या तक किये है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों को 2100 रुपया समर्थन मूल्य और 300 रूपया बोनस देने के नाम पर ठगा हैं, भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन काल में किसानों की जिन्दगी सबसे बदतर हालत में पहुंच गई थी। प्रदेश के किसान कर्ज के बोझ तले दबे थे जिसके कारण उनकी जमीन नीलाम हो रही थी,और वे हताशा में आत्महत्या तक कर रहे थे। आज कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ के किसानों की गिनती देश के सबसे खुशहाल किसानों में होती हैं, किसानों की जिन्दगी में में खुशियों की बहार आई है, यह बात मोदी जी को पसंद नहीं आ रही हैं और वे आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता के लालच में उलूल जुलूल भाषण दे रहे है छत्तीसगढ़ के जवान व किसान कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की बागडोर सौंपा है। जिसको ले आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के सपने देख रहे है व भाजपा नेता पार्टी के प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने के लिए धान खरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ के किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.