The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

भोरमदेव में ज्वाइन हैण्डस् परिवार का विशाल भंडारा, इस बार पूरे 8 सोमवार मिलेगा भक्तों को भंडारा का लाभ

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। छत्तीसगढ़ का खुजराहो बाबा भोरमदेव शिवमंदिर में प्रति वर्ष सावन माह में लगभग दो से तीन लाख श्रद्धालू भोले बाबा का पूजा और दर्शन करने पहूचते हैं जिसके लिए समाज सेवी संस्था ज्वाइन हैण्डस् परिवार द्वारा विगत 11वर्षों से भोजन भंडारे का आयोजन कर रहा हैं। इस वर्ष अधिमास होने के कारण सावन दो माह का होगा जिसमें आठ सोमवार पड़ रहा हैं। इस वर्ष संस्था की ओर से प्रत्येक सोमवार यानि 10, 17, 24, 31 जुलाई एवं 7,14,21, 28 अगस्त को भोरमदेव पहूचने वाले दर्शनार्थियों के लिए विशाल भोजन भंडारे का आयोजन किया गया है। जहाँ सुबह चाय नाश्ते एवं 9 बजे से शाम 6 बजे तक भरपेट गरमागरम भोजन की व्यवस्था रहेगा। *पदयात्रीयों के लिए भी भंडारे में रहेगा भोजन की व्यवस्था*ज्वाइन हैण्डस् परिवार के सदस्य शैलेंद्र उपाध्याय एवं रेखराज मूदड़ा ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को बुढ़ामहादेव से भोरमदेव 17 कि. मी. तक आने वाले पदयात्रीयों के लिए भी भोजन की व्यवस्था हैं साथ ही छात्र छात्राओं एवं सोमवार वतधारियो के लिए फलों की व्यवस्था भी रहेगा। *छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों आते हैं शिवभक्त*ऐतिहासिक एवं पुरातत्व महत्व के छत्तीसगढ़ के खुजराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर मे भोले नाथ के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अनेक राज्यों एवं विदेशों से भक्तगण भोरमदेव आते हैं बाबा के दर्शन पश्यात ज्वाइन हैण्डस् के भंडारे में शुद्ध एवं सात्विक भोजन प्रसाद खाकर खुश हो जाते हैं। अब तक इस भंडारे में पॉच लाख से अधिक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर चुके हैं। *दिव्यांगों के लिए है विशेष व्यवस्था*भोरमदेव के मंदिर परिसर मे दिव्यांगों के लिए विलचेयर की व्यवस्था के साथ भंडारा स्थल मे कुर्सी टेबल पर बैठकर भोजन करने की व्यवस्था है साथ मे सीनियर सिटीजनो का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *