नीलगिरी पार्क में खुलेगा सी-मार्ट,आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण
राजनांदगांव । शासन की विभिन्न विभागों की योजनांतर्गत संचालित स्व. सहायता समूहों, बुनकरों, शिल्पियों, दस्तकारों, कुम्भकारों एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादोे का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने, व्यवसाय करने एवं नागरिकों द्वारा इसका लाभ लिये जाने आधुनिक शो रूम (मार्ट) की तरह सी.मार्ट खोलने राज्य शासन द्वारा निर्देश दिये गये है। निर्देश के क्रियान्वयन की कडी में जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर नीलगिरी पार्क में निर्मित सामुदायिक भवन में सी-मार्ट खोला जाना है। सी-मार्ट खोलने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया और शासन के गाईड लाईन अनुसार सी-मार्ट निर्माण करने तकनीकि अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन की मंशानुरूप जिलाधीश के निर्देश पर नीलगिरी पार्क में निर्मित सामुदायिक भवन में नागरिकों की सुविधा के लिये सी-मार्ट का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस मार्ट में स्व सहायता समूहों, हस्तशिल्प वस्तुएं कुटीर उद्योगों द्वारा छत्तीसढ़ में उत्पादित खाद्य वस्तुओं, रेडीमेड वस्त्र, साबुन अगरबत्ती,हैण्डलूम उत्पादन आदि का विक्रय किया जायेगा। सी-मार्ट के माध्यम से विभिन्न स्थानीय स्तर पर उत्पादित समाग्रीयों का प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिग एंव मार्केटिंग में सहयोग किया जायेगा।आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य छ.ग. में निर्मित उत्पादों के विक्रय को प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के परिवारों, कृषकों और बेरोजगारों की आय मेें वृद्धि करना है। इसके अलावा स्थानीय उत्पाद का बेहतर प्रचार प्रसार कर विक्रय एवं उपयोग हेतु बढ़ावा देना है तथा प्रशिक्षण के माध्यम से स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाना व उत्पादन को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार कर विक्रय करना है। उन्होंने बताया कि नीलगिरी पार्क स्थित सामुदायिक भवन में 2 हाल निर्मित है, जिसमें 1 हाल में शो रूम एवं 1 हाल में स्टोर का निर्माण किया जायेगा। भवन में बिजली पानी, की उपलब्धता के साथ साथ काउंटर का निर्माण कर वातानुकूलित इंडस्ट्रियल पर्पस एयर कंडीशनर, कैमरा डिस्प्ले के अलावा ग्राहको की सुविधा के लिये ट्राली, बकेट आदि उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सी-मार्ट का निर्माण अतिशीघ्र कराया जायेगा, ताकि शासन की मंशानुरूप नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।