वार्डों में पहुंचे कांग्रेस नेता, प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट

धमतरी। आज नगर पंचायत नरहरपुर चुनाव में कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम एवं ब्लॉक अध्यक्ष रोहिदास सोरी के साथ प्रचार—प्रसार एवं समन्वयक के लिए एनएसयूआई के नरहरपुर प्रभारी गौतम वाधवानी पहुंचे। उन्होंने वार्ड क्रमांक 11 प्रत्याशी गोदावरी विश्वकर्मा क्रमांक 4 में वीरेंद्र जैन उनके साथ मे धमतरी के तरुण राय ,भास्कर सिन्हा ,अजय सिन्हा, हेमंत सिन्हा, भीखम सोरी , मनीष सिन्हा ,झलक गजभीम ,भगेश्वरी सिन्हा, अजय ठाकुर मोती साहू, नारायण मरकाम ,इमरान शेख ,लोकेश विश्वकर्मा, विशाल ठाकुर ,राकेश विश्वकर्मा रवि मरकाम सरपंच भन्सुली परमेश्वर साहू राजेश विश्वकर्मा भरत भूषण जागेश्वर सिन्हा प्रकाश द्विवेदी मृत्युंजय साहू के साथ वार्डो में कांग्रेस पार्टी के लिए मत मांगा ओर आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मतदाताओं को दी एवं कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए निवेदन किया।