उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए निषाद सम्मानित
राजिम। नवीन संकुल केन्द्र परसदाकला में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी मेला आयोजित किया गया था। जिसमें पूरे संकुल केन्द्र से खुड़सा, गनियारी, घोघरा, पतोरा, परसदाकला के प्राथमिक विद्यालय ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने द्वारा बनाए गए एक से बढ़कर एक कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी मेला में मॉडलों का प्रदर्शन किया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर खुड़सा, पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकंडरी स्तर पर परसदाकला के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके आधार पर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में अपने – अपने माडलों का प्रदर्शन कर पूरे संकुल केन्द्र परसदाकला का नाम रोशन किया ।वही संकुल स्तर पर पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक थानू राम निषाद ने किया जिसके लिए उन्हें पूरे संकुल परिवार परसदाकला की ओर से प्राचार्य नारायण सिंह ठाकुर, संकुल समन्वयक टोकेश साहू शिक्षक गिरवर यादव के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस उपलब्धि के लिए संकुल परिवार परसदाकला की ओर बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षक विकास यदु, शंभु यादव, परमेश्वर यादव, डोगेन्द्र चक्रधारी, यवन साहू, घनश्याम बघेल,अजय राजवंशी,भुषण कुंजे, जितेंद्र सुकुमार शाहिर, संतोष कुमार सोनकर मंडल, मनोज सेन, भीमेन्द्र साहू, जागेश्वर कंवर,रामकृष्ण मन्नाडे, राकेश पांडे, उत्सव यदु, शिक्षिका मेनका धुरू,तेजकुमारी दीवान, पूनम साहू, जसवंतिन टोंडरे, ममता सिन्हा,सीमा साहू आदि ने खुशी जाहिर की है।