The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

सर्वहित में कार्य करती हैं कांग्रेस : अमरजीत भगत

Spread the love

सीतापुर – छत्तीसगढ़ में चुनावी दौर शुरू हो चुका हैं, सीतापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत अपने विधानसभा का सघन दौरा कर आमजनों से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं, सोमवार को श्री भगत अमगांव, समनिया, करमहा, बिसरपानी, सपनादर, कमलेश्वरपुर, लुरैना व पथराई के दौरे पर रहे।दौरे की शुरुवात मैनपाट विकासखंड के अमगांव गाँव से हुई जहां अमरजीत भगत जनसम्पर्क कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामवासियों से संवाद स्थापित किये व जनसंपर्क का समापन पथरई गाँव में हुआ।श्री भगत ने ग्राम समनिया विकासखंड सीतापुर में आमजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि – सर्वहित में कार्य करती कांग्रेस सरकार के पक्ष में वोट करिये, हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने जालबांधा, खैरागढ़ की आमसभा को संबोधित कर, छत्तीसगढ़ से 8 वादे किए हैं जिनमे – 1. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में 2. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली 3. महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ4. आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना5. राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे6. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ8. राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकार हैं, जन-जन तक सिर्फ कांग्रेस के विकास की लहर दिखाई पड़ रही हैं, कांग्रेस सरकार ने सर्वहित विकास किया हैं, मैं जनता के बीच जाकर ये महसूस कर रहा हूं कि इस बार भी भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *