संविधान नागरिक समाज का महत्वपूर्ण ग्रंथ इसकी पवित्रता बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य – रेखचंद जैन
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन आज संविधान दिवस के अवसर पर संयुक्त मोर्चा बस्तर संभाग ( अनूसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मोर्चा ) के द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की संविधान नागरिक समाज का महत्वपूर्ण ग्रंथ है इसकी पवित्रता को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है संवैधानिक मूल्यों को स्थापित करने के लिए हर नागरिक को लगातार कार्य करना चाहिए बाबा साहेब आंबेडकर के द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ साथ हमें अपने कर्तव्य को भी याद रखना चाहिए यह दिन हमें आजाद नागरिक भावना का एहसास कराता है संविधान ही है जो हमें बोलने की लिखने की अपने विचार व्यक्त करने की और सबसे बड़ी जिंदा रहने का अधिकार देता है। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ संयुक्त मोर्चा के व्ही पी सोरी ,सोमन राम बघेल ,वसीम अहमद,पालन राम साहू, भूपेंद्र कोरा,रशीद पवार, एवं जोयल उपस्थित रहे।