संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन के लाले,पिछले 6 महीनों में सिर्फ एक बार ही मिला वेतन

जगदलपुर। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को 3 माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते उनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है विदित हो कि महारानी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पीएचसी और सीएचसी में काम करने वाले डॉक्टर, टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय सहित करीबन 400 से ज्यादा लोग जो संविदा के तहत काम कर रहे हैं जिन्हें 6 महीने में अभी तक एक बार वेतन मिला है ।पूरी जानकारी देते हुए स्टाफ के लोगों ने बताया कि उन्हें पिछले 6 महीनों में सिर्फ एक बार ही वेतन मिला है और अगस्त के महीने से लेकर आज दिनांक तक उनको तनख्वाह नहीं मिली है जिसके चलते उनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है और वे उधार लेने पर मजबूर है और घर चलाने में भी दिक्कत हो रही है इधर महारानी हॉस्पिटल प्रबंधन ने कर्मचारियों के वेतन के लिए सैलरी से संबंधित पूरी जानकारी प्रशासन को दे दी है लेकिन ट्रेजरी से भुगतान नहीं हो पाया है ऐसे में प्रबंधक चाह कर भी कर्मचारियों की मदद नहीं कर पा रहा है यह भी बताया जा रहा है कर्मचारियों की सैलरी जारी करने के लिए दो बार प्रबंधन की ओर से रिमाइंडर लेटर भी भेजा गया है महारानी हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉक्टर संजय प्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिली है। महारानी हॉस्पिटल में सुविधाओं हेतु स्टाफ का विस्तार किया गया था क्योंकि महारानी हॉस्पिटल 100 बैड का है और नियमित कर्मचारियों की संख्या बहुत ही कम थी, मरीजों की देखभाल और कर्मचारियों की कमी पूरी करने के चलते डीएमफटी से सविंदा में स्टाफ की तैनाती की गई है जिसके बाद से ही उन्हें समय पर तनख्वाह नहीं मिल रही है।