नरहरदेव स्कूल में पेंसिल को लेकर दो छात्रों में उपजा विवाद चाकूबाजी तक पहुँचा,छात्र अस्पताल में भर्ती
कांकेर। शहर के नरहरदेव हाईस्कूल के दो छात्रों के बीच पेंसिल को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत चाकू बाजी तक आई गई जिससे छात्र के बाएं हाथ में चोटें आई है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।घायल छात्र के परिजनों के अनुसार लगभग 4 से 5 दिन पहले छात्र युवराज सोनकर जोकि 10 वी कक्षा में अध्ययनरत है ने अपने क्लासमेट युगभट्ट को पेंसिल मांगी थी जिसके बाद वह पेंसिल टूट गई जिसको लेकर युगभट्ट धमकी दे रहा था कि तू स्कूल से बाहर निकल फिर बताता हूं जिसके बाद छात्र युवराज सोनकर अपने मित्र के साथ स्कूल की छुट्टी होने पर शाम लगभग 4.30 को अलबेलापारा स्थित गार्डन पर बैठा था तभी युगभट्ट व अन्य वहाँ पहुचकर कर छात्र पर चाकू से हमला कर दिया जिससे छात्र के हाथ मे 10 टांक लगा है व उपचार जारी है। घटना के बाद से हमला करने वाला छात्र फरार है वहीं वह पिछले कुछ दिनों स्कूल भी नहीं आ रहा था।इस पूरे मामले में जांच में आये ए ईएसआई मनोज सेवता ने जानकारी दी है कि घटना की जांच की जा रही है घायल छात्र व परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।इस घटनाक्रम की जानकारी लेने नरहरदेव स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल की प्रिंसिपल रचना श्रीवास्तव से सम्पर्क किया गया किंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।