The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

ब्रेकिंग :रायपुर के रेलवे स्टेशन में यात्री हो रहे है पॉकिट मारी के शिकार,चोर A.C. वेटिंग रूम से मोबाइल लेकर भागा

Spread the love

”संजय चौबे”
रायपुर।
राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक यात्री का मोबाइल चोर A.C. वेटिंग रूम से लेकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र तिवारी S/O श्याम सुन्दर तिवारी पता H/ 403 शीतल हाईट एनएसपी लिंक रोड नियर डी मार्ट वासई ई-401208 महाराष्ट्र का निवासी ने जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 09.10.22 को ट्रेन नं.18203 दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस के कोच B-2 बर्थ नं. 71 रायपुर से सतना का उनका रिजर्वेशन था। वह रायपुर स्टेशन A.C. वेटिंग रूम में अपना मोबाईल आई फोन एप्पल का माडल नं. Iphone 12 mini colour white सिम नं. 9970750861 है। AC वेटिंग रूम में बैठकर कम्पनी का मेल अपने दूसरे मोबाईल में चेक कर रहा था कुछ देर बाद देखा एक लडका मो0 चोरी करके ले जा रहा है, पकडने का प्रयास किया किन्तु वो भाग चुका था, उन्होंने स्टेशन बहोत तलाश किया नहीं मिला। चोरी गए मोबाइल की कीमत 40000 रुपये बताई गई है। जीआरपी ने मामले में अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
गौरतलब है की रायपुर रेलवे स्टेशन में आये दिन यात्री पाकिट मारी के शिकार हो रहे है। एक यात्री ने बताया की करीब एक माह पूर्व लोकल ट्रेन से रायपुर से भिलाई आते समय उसके पैन्ट की जेब से पर्स पार हो गया,पर्स में 5500 रुपये तथा आधारकार्ड ,एटीएम कार्ड एवं अन्य जरुरी कागजात रखा था। इसी तरह 1 नवंबर मंगलवार को एक यात्री का रायपुर स्टेशन के लोकल ट्रेन में चोर पाकिट मारने की कोशिश किया लेकिन जेब में सिर्फ बाइक का चाबी हाथ लगने पर चाबी ट्रैन की बोगी में ही फेक दिया था। जो यात्री को बाद में मिल गया। एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रैन में पॉकिट मार लोगों की जेब काट रहे है। प्लेटफार्म ट्रैन और उतरने के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर बड़ी ही सफाई से पॉकिट मार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। लोगों को कई बार ट्रैन छुटने के बाद चोरी की जानकारी होती है इस वजह से ट्रेन छूटने का डर से रिपोर्ट नहीं लिखा पाते। रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसी टीबी कैमरा जगह -जगह प्लेटफार्म पर लगाया गया है ,इसके बावजूद भी लोगों के सामान की सुरक्षा चोरों से नहीं हो पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *