The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

3 साल पहले बनी थी तीन किलोमीटर लंबी सड़क,बारिश से सड़क की हालत बद से बद्तर

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । कुम्ही से बकली पहुंच मार्ग की लंबाई तीन किलोमीटर है। करीब 3 साल पहले सड़क का रिपेयरिंग किया गया था जिससे यह चकाचक दिख रहे थे और आवागमन सुलभ भी हो गई थी परंतु पिछले साल भर से सड़क गड्ढे में तब्दील होना शुरू हुआ तो देखते ही देखते सैकड़ों छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसमें चलने से राहगीर भय खाते हैं। परंतु क्या करें गंतव्य स्थल जो पहुंचना है। बता देना जरूरी है कि वर्तमान में राजिम शहर के शिवाजी चौक से लेकर पितईबंद तक रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है इसके लिए सड़क को ठेकेदार खोद दिए हैं और उसमें मुरूम रूपी मिट्टी बिछाने का काम चल रहा हैं ऐन वक्त पर पिछले एक सप्ताह से बदली बारिश होने के कारण कीचड़ से सराबोर हो गया है। आज शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे हल्की फुहारे पडने से देखते ही देखते सैकड़ों राहगीर बाइक से गिरकर चोटिल हो गए। कई सब्जी बाड़ी किसान अपने सामग्री को थोक मंडी बेचने के लिए ले जा रहे थे वह इस कदर गिरे कि उनकी सब्जी खराब हो गई। गाड़ी टूट गए और खुद चोटिल हो गए इसी को कहते हैं दूध के साथ दूहना का चला जाना। ऐसे कई उदाहरण आज सुबह से लेकर शाम तक देखने को मिला। सड़क की खराब स्थिति से वाकिफ लोग अब बकली से होकर कुम्ही पार करते हुए सीधे राजिम शहर पहुंच रहे हैं इस कारण इस सड़क की वैल्यू बढ़ गई है लगातार छोटी-बड़ी वाहनों का दबाव बढ़ने से सड़क हैवी गाड़ियों को सहन नहीं कर पा रही है नतीजा गड्ढे विकराल रूप ले रहे हैं। कुम्ही के सरपंच खेमसिंह ध्रुव ने बताया कि करीब तीन साल पहले इस सड़क को बनाया गया था। अभी आवागमन के दबाव बढ़ने के बाद तेजी के साथ गड्ढे बढ़ गए हैं जिसमें लोग गिरकर ना सिर्फ चोटिल हो रहे हैं बल्कि उनको बड़ी मात्रा में आर्थिक नुकसान भी सहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि खराब सड़क की स्थिति से मैं खुद विधायक प्रतिनिधि रामकुमार साहू को अवगत कराया हूं इस पर उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया था। ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में इस सड़क मार्ग से पचासो गांव के लोगों का प्रतिदिन हजारों की संख्या में आना जाना लगा हुआ है। इसी तरह से क्षेत्र के अनेक गांव के पहुंच मार्ग खराब है जिस पर पेंच वर्क अति आवश्यक हो गया है परंतु सड़कों की सुधार की दिशा में शासन प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं देने से लोगों को बड़ी तकलीफ हो रही है। राहगीर ललित साहू, मनीराम ध्रुव, सुरेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, प्रकाश साहू, घनश्याम टंडन, रेखा राम साहू ने विधायक अमितेश शुक्ल एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के शीर्ष अधिकारियों से शीघ्र सड़क के गड्ढे को पाटकर सुधारने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *