कोरोना कहर : पूर्व मंत्री समेत 106 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर खतरे के निशान की ओर तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कोरोना के 106 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल भी शामिल हैं। कोरोना की बढ़ी संख्या की वजह से रायपुर और रायगढ़ शहरों में कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को सभी जिला कलेक्टर की बैठक मुख्य सचिव ने बुलाई है।