तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में कोविड-19 कोरोना मरीजों में हो रहा है इजाफा
“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है । इसी आंकड़ों में रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र भी समाहित है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार दो दिनों से तिल्दा-नेवरा क्षेत्र से कोरोना मरीजों की पुष्टि किया जा रहा है । इस मामले को लेकर चिकित्सा विभाग भी गंभीर नजर आ रहे हैं । तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के बी.एम.ओ डॉ.आशीष सिन्हा ने कोरोना मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि विगत दो दिनों से क्षेत्र में कोरोना मरीजों की मामले सामने आ रहे हैं । डाक्टर सिन्हा ने मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के बैकुंठ में एक दिन पूर्व तीन कोरोना पाज़िटिव मरीज की पुष्टी किया गया था ,वहीं बिते दिन सोमवार को तिल्दा-नेवरा नगर के सिंधी केम्प ,सिंधी पंचायत भवन के आसपास चार कोरोना पाज़िटिव मरीजों की पुष्टि किया गया है।इस मामले में तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के बी .एम.ओ आशिष सिन्हा ने आम लोगों से सतर्कता बरतने का अपील किया है ,वहीं निजी चिकित्सालयों को चिन्हांकित मरीजों की जानकारी चिकित्सा विभाग को देने को आदेशित किया है ।