छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र पर मंडराया कोरोना,इस माह में होगा बजट सत्र
रायपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर इस साल छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र पर भी पड़ सकता है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा है कि बजट सत्र इस साल फरवरी माह में शुरू नहीं होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। महंत ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्य मंत्री से भी उनकी चर्चा हुई है। महंत के मुताबिक जिस हिसाब से प्रदेश में कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं, हमें नहीं लगता कि फरवरी माह में बजट सत्र की शुरुआत हो पाएगी। उन्होंने मार्च माह में विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होने की संभावना जताई है।