The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

लाँकडाऊन के समय किसानों द्वारा अर्थव्यवस्था के क्षेत्र मे निभाई  भूमिका हेतु देश रहेगा ऋणी-विजय मोटवानी

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। 100 करोड़ फ्री वैक्सीनेशन डोज के पूरे राष्ट्र में लक्ष्य को प्राप्त किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रादेशिक निर्देश तथा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के सार्थक पहल से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पुरानी कृषि उपज मंडी में देश के समृद्धि तथा सकारात्मक श्रम के प्रतीक धान से आकर्षक 100 करोड़ लिखकर कोविड-19 संक्रमण के चुनौतीपूर्ण तथा विपरीत दौर में देश के आम जनमानस के लिए फ्री वैक्सीनेशन जैसे सुरक्षा कवच देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जो लोगों के लिए दर्शनीय तथा जिज्ञासा का विषय रहा जिसे किसान व्यापारी, मजदूर, छात्र-छात्राओं सहित आम जनमानस द्वारा निहारते हुए कोविड-19 संक्रमण से  विश्व समुदाय की मुक्ति के लिए प्रार्थना ईश्वर से की उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसान कोविड-19 संक्रमण के विपरीत दौर में अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान करने के लिए किसानों के द्वारा निभाए गए भूमिका के लिए पूरा देश उनका सदैव ऋणी रहेगा वही मोर्चा के जिला महामंत्रीद्व्य चेतन साहू तथा अविनाश दुबे ने बताया कि देश के स्वास्थ्य कर्मी ,डॉक्टर्स ने यदि तीसरे लहर की संभावनाओं को चुनौती देते हुए रोकने का जो सार्थक पहल किया है उसमें फ्री वैक्सीनेशन करते हुए 100 करोड़ डोज के लक्ष्य को प्राप्त करना एक सशक्त दीवार के रूप में कारगर साबित हुआ है जिसके लिए केंद्र की सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं।  उक्त प्रदर्शन के अवसर पर विधायक रंजना साहू ,रामू रोहरा ,प्रीतेश गांधी , महेंद्र पंडित ,अरविंदर मुंडी, श्यामा साहू, राजेंद्र शर्मा ,चेतन हिंदूजा ,विजय मोटवानी ,नेहरू निषाद, अर्चना चौबे, विथिका विश्वास, विनोद दादा, धनीराम सोनकर, दीपेंद्र साहू ,दयाराम साहू, हेमंत माला, विजय साहू ,ऋषभ देवांगन, हेमंत चंद्राकर, सुशीला तिवारी ,नीलू डागा, प्राची सोनी, श्यामा साहू ,सरिता असाई, मिथिलेश सिन्हा ,अज्जू दिस लहरें ,श्यामलाल नेताम ,हेमराज सोनी, अमित अग्रवाल ,सुशीला नाहर, शिवदत्त उपाध्याय, महेंद्र खंडेलवाल ,अविनाश दुबे , कीर्तन मीनपाल ,जय हिंदूजा, विनय जैन, शुभम यदु , सत्यम चंद्राकर ,देवेश अग्रवाल ,अभिषेक शर्मा ,कोमल  अमित साहू ,उमेश साहू, नितिन प्रजापति ,गोविंदा ढिल्लो ,हिमांशु चिराग, प्रिंस जैन ,हर्ष अग्रवाल ,आशीष शर्मा रहे उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *