छत्तीसगढ़ के खजुराहो पर मंडरा रहा है खतरा,बारिश का पानी पहुंचा गर्भगृह तक
कवर्धा/रायपुर। कवर्धा स्थित छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहे जाने वाले भोरमदेव मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। बारिश का पानी मंदिर की दीवारों से रिस रहा है। यह रिसाव इतना ज्यादा है कि मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गया है और पुजारियों को बर्तन से भरकर बाहर निकालना पड़ रहा है। वहीं मंदिर की एक ओर की नींव धंस गई है। खास बात यह है कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को भी है, फिर मंदिर की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।