The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

दंतैल हाथी ने कमार आदिवासी महिला को पटक पटक मार डाला ,शव तीन टुकड़े में अलग अलग मिला…

Spread the love

”दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। धमतरी जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा…मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाझरकेरा के आश्रित गांव भालुचुआ में तीन दंतैल हाथियों में से एक हाथी ने कमार आदिवासी महिला को पटक पटक का मार डाला। महिला का शव तीन अलग अलग जगहों में पड़ा मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक भालुचुआ गांव के कमार पारा निवासी 61 साल की कमला बाई कमार का उसके पति पपीत राम के साथ सोमवार की रात झगड़ा हुआ था। कमला बाई अपने पति की झगड़ा लड़ाई से परेशान हो कर गांव के प्रमुख लोगों को बताने निकली थी। रात के करीब 12 बजे के लगभग निस्तारी तालाब के पास दंतैल हाथी में से एक हाथी ने कमला बाई को पटक -पटक कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही केरेगांव रेंज, उत्तर सिंगपुर वन विभाग टीम व मगरलोड पुलिस पहुँची। सुबह महिला की शव को इकट्ठा कर मर्ग कायम कर पीएम के लिये भेज दिया गया।
इस बीच दंतैल हाथियों ने गांव के केला बाड़ी ,और धान की खरही को नुकसान पहुचाया है। दूसरी ओर, मगरलोड थाना के उपनिरीक्षक सुभाष लाल ने बताया कि पति-पत्नी में झगड़ा होने के बाद पत्नी गांव के लोगों को बताने जा रही थी। इसी बीच हाथी ने महिला को अपना शिकार बना लिया। जिसके तीन टुकड़े हो गए थे। टीआई के समेत पुलिस रात में ही पहुंच गई थी। सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ धमतरी सतोविषा समाजदार मौके पर पहुँचकर घटना को दुखद बताया । उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि दंतैल हाथियों पर सतत निगरानी बनाये रखे। ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से मना करे। उन्होंने बताया कि इस मामले में छह लाख मुआवजा राशि दी जाएगी लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह राशि किसे दी जाएगी क्योंकि महिला का पति कमार नहीं है। महिला का और कोई नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *