पूर्व विवाद के चलते युवक पर किया चाकू से जानलेवा हमला,4 के खिलाफ हत्या प्रयास में मामला दर्ज
”संजय चौबे”
दुर्गा। जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में पूर्व विवाद को लेकर चार युवकों ने यात्री प्रतीक्षालय के पीछे खड़े एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर पुलगांव निवासी मोतीलाल जैन 61 वर्ष ने पुलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार की देर शाम प्रार्थी का बेटा नितेश बापना दौड़ते हुए आया उसके पेट से खून बह रहा था, पूछने पर उसने बताया कि वह यात्री प्रतीक्षालय के पीछे खड़ा था तभी पूर्व विवाद को लेकर अभिषेक यादव ,गौरव यादव, नरेंद्र यादव ,कामता यादव ने एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। करने की नियत से तीन युवकों उसे पकड़ रखा और एक अपने पास रखे चाकू से उसके पेट में चाकू मारकर चोट पहुंचाया। यह देखकर कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया जिसके हमला कर रहे आरोपी भाग गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 ,34 ,294 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।