The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

राधा कृष्ण मंदिर में जन्म उत्सव पर जमकर थिरके श्रद्धालु,रात्रि 12:00 बजे सोहर गीत प्रस्तुत किया गया

Spread the love


”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शहर के सुभाष चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रात्रि नौ से 12:30 बजे तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। श्रीराजीव लोचन भजन संध्या ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी। आचार्य तुलाराम साहू के निर्देशन में भजन मंडली के गायक भूपेंद्र सोनकर, लालिमा पटेल, भारत साहू, भरत साहू ने लगातार धार्मिक भजन प्रस्तुत की। कृष्ण पर आधारित भजनों ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। पहले तो श्रद्धालुगण ताली बजाकर भजनों का रसास्वादन करते रहे। जैसे ही 12:00 बजे उससे पहले भागवताचार्य पूज्या गीता गोस्वामी ने कृष्ण जन्म आख्यान का वर्णन किया। जन्म के पश्चात पूरा मंदिर परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा तथा राधे राधे श्याम से मिला दे, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जैसे शब्द देर समय तक गूंजते रहे। मंच संचालन कर रहे संतोष कुमार सोनकर ने शेरो शायरी माहौल में जान फूंक दी। सोहर मंगल भजन प्रस्तुत किया गया जिसमें महिलाएं जमकर थिरकीं। इस दौरान नगर पंचायत के सभापति पुष्पा गोस्वामी अपने आप को रोक नहीं पाई और भक्ति गीतों पर उपस्थित महिलाओं के साथ झूमती रही। छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण के परिधान पहनकर नन्हा कृष्ण दिख रहे थे। इन्हें उठाकर श्रद्धालु देर समय तक नृत्य करते रहे। उसके बाद मटका फोड़ का आयोजन हुआ। जिसमें संजयपुरी गोस्वामी सपत्नीक माखन खाया। रामकुमार देवांगन, हेमंत साहू ने नाल पर शानदार धुन निकाला। पैड पर ओजस्वदास की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही। इस मौके पर राधा कृष्ण भगवान की आरती उतारी गई तथा घंटियों की झंकार मंदिर प्रांगण गूंज उठा। पंजरी का प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *