जूनियर बैडमिंटन चैंपियन की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

Spread the love

भोपाल। मध्य प्रदेश के सारणी में 17 साल की जूनियर बैडमिंटन चैंपियन श्रुति सोनी की मौत हो गई है। गुरुवार शाम को श्रुति अपने ही घर की छत पर बेहोश मिली थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम से चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि श्रुति को हार्ट अटैक आया था। मध्य प्रदेश के सारणी में बैडमिंटन की जूनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रुति अब इस दुनिया में नहीं रही। इस खबर से खेल जगत और विद्युत नगरी कहे जाने वाले सारणी में शोक की लहर है।

गुरुवार शाम को अपने ही मकान की छत पर 17 वर्षीय श्रुति बेहोशी की हालत में मिली थी। परिजनों द्वारा बिना देर किए मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने श्रुति को मृत घोषित कर दिया।शुक्रवार सुबह 11 बजे एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई आदित्य सेन, चौकी प्रभारी राकेश सरियाम, उपनिरीक्षक अलका राय की मौजूदगी में डॉ. विश्वनाथ झरबड़े ने श्रुति का पोस्टमार्टम किया।पोस्टमार्टम के बाद सारणी एसडीओपी महेंद्र सिंह ने बताया कि ’17 वर्षीय श्रुति सोनी गुरुवार शाम 4 बजे बिल्ली के लिए अपने ही मकान की छत पर घर बना रही थी. तब ही अचानक गिर गई बहन ने जाकर देखा। इसके बाद परिजन अस्पताल लाए, जहां मृत पाई गई। इसके बाद आज पोस्टमार्टम कराया है जिसमें हार्ट अटैक और खून की कमी से मौत की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.