अस्पताल से 3 दिन की नवजात चोरी,बच्ची को खोजने प्रशासन ने 27 टीमें की गठित
एमपी।मध्यप्रदेश के देवास के सरकारी अस्पताल में बच्ची चोरी की घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित भीड़ ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। प्रशासन ने बच्ची को ढूंढने के लिए 27 टीमें गठित की है। शाजापुर की रहने वाली टीना वर्मा ने 3 दिन पहले देवास के सरकारी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। आज सुबह अचानक नवजात बच्ची गायब हो गई। परिजनों ने अस्पताल परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्र में बच्ची को तलाशा लेकिन कहीं पता नहीं चला।
घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। डायल हंड्रेड ने भी बच्ची को ढूंढने की कोशिश की मगर दोपहर तक कहीं कोई पता नहीं चल पाया। इससे नाजाज लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई लोगों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का घेराव करते हुए आक्रोश जताया। मामले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने पीड़ित परिवार की पूरी बात सुनी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। बच्ची को ढूंढने के लिए 27 टीम भी बनाई गई है। कलेक्टर ने घटना को काफी गंभीर और संवेदनशील माना है,उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता बच्ची को ढूंढना है। इसके बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के विरोध में पूर्व पार्षद रुपेश वर्मा ने अस्पताल के गेट पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने रोक दिया।