व्यवसायी की हत्या का संदेह परिजनों पर,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा मौत का कारण
बिलासपुर । बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में चाकू के हमले से व्यवसायी की अस्पताल में मौत हो गई। परिजन इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं। इधर, पुलिस को व्यवसायी की हत्या होने का संदेह है। शव का पोस्टमॉर्टम के बाद ही खुलासा हो सकेगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार विनोबा नगर निवासी भगवानदास आहुजा 42 वर्ष पिता गोविंददास अपने घर में पत्नी, बच्ची और छोटे भाई के साथ रहता था। व्यापार विहार में उनकी दुकान है, जहां छोटा भाई बैठता है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम 4.30 बजे भाई और पत्नी मिलकर भगवानदास को गंभीर हालत में अपोलो हॉस्पिटल ले गए। वह खून से लथपथ बेहोश था। उसके पेट में चाकू मारने से गहरा जख्म लगा था और आंतें बाहर आ गई थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत होने के बाद अपोलो प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।