9 महीने की गर्भवती होते हुए भी डॉ. वर्षा जैन बरसते बारिश में गौ सेवा के लिये तत्पर है , जज्बे को सलाम
अभनपुर। अभनपुर बस स्टैंड में एक लावारिस गाय को किसी अनजान ट्रक वाले ने बीती रात करीब 10:00 बजे कुचलकर चल कर वहां से फरार हो गया ।अभनपुर बस स्टैंड के पास खड़े नवयुवक गौ सेवकों ने डॉक्टर वर्षा जैन (पशु चिकित्सा अधिकारी, भेंड्री,जिला-धमतरी) जो वर्तमान में प्रसूति अवकाश में अपने मायके अभनपुर में रह रही हैं,युवकों ने डॉक्टर वर्षा जैन को फोन किया । घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टर वर्षा जैन बरसते पानी में रैन कोट पहनकर 9 महीने की प्रेगनेंसी होने के बावजूद तत्काल स्कूटी से 25 किलोमीटर की सफर कर घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त गाय का इलाज किया और इंजेक्शन दवाई मरहम पट्टी करके रात को 11:30 बजे वापस घर आई। गौ सेवा के लिए समर्पित ऐसे डॉक्टर जो 9 महीने की गर्भवती के बावजूद भी अपनी चिंता न करते हुए अपने कार्य को पहले महत्त्व देती है, ऐसे चिकित्सक के जज्बे को हम सलाम करते हैं।
“जितेश जायसवाल की रिपोर्ट”