The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

StateCrimeMadhya Pradesh

चेतावनी के बावजूद खदान में काम, टीपर ऑपरेटर लापता

Spread the love

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई ओसीएम हादसे में एक वीडियो सामने आया है, जो सिस्टम की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एसईसीएल अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद खतरनाक खदान में डोजर और टीपर मशीन से जबरन मिट्टी भराई की गई। इसके चलते टीपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा खदान के पानी में लापता हो गए। हादसा 12 अक्टूबर को हुआ था और आज एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अनिल का कोई सुराग नहीं मिला। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन खदान की दलदली सतह और गहरे पानी के कारण सफलता नहीं मिली। हादसे के बाद एसईसीएल ने सीनियर ओवरमैन नीलकमल रजक और माइनिंग सरदार अयोध्या पटेल को सस्पेंड किया, जबकि आरकेटीसी कंपनी, जिस पर जबरन काम कराने का आरोप है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोग और परिजन आरोप लगा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *