नव वर्ष पर राजिम त्रिवेणी संगम में उमड़े श्रद्धालु
राजिम । शनिवार को नया वर्ष सन् 2022 का स्वागत लोगों ने खासतौर से मंदिरों में जाकर मत्था टेका और पूरा साल अच्छा गुजरे इन्हीं उम्मीदों के साथ भगवान से प्रार्थना किया। शीघ्र कोरोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी को न सिर्फ इस देश बल्कि दुनिया से समाप्त हो। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का प्रयाग भूमि में आना शुरू हो गया था। सोंढूर, पैरी एवं महानदी के संगम में स्नान किए पश्चात विश्व विख्यात पंचमुखी कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जाकर दर्शन किए शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाया गया जल दूध, दही शक्कर, शहद आदि सामग्री से अभिषेक किया गया तथा केसरईया, फूंडहर, बिल्वपत्र, अक्षत् चढ़ाकर अर्ध परिक्रमा किया गया तथा भक्तों ने शीघ्र कोरोनावायरस से मुक्ति की मांग महादेव से की। यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार से पहुंचे हुए थे नदी का प्राकृतिक दृश्य देखकर लोग अभिभूत हो गए। कई पर्यटक नवागांव एनीकट के पास चले गए और छलकता पानी का दृश्य देख घंटो जहां समय बिता है। बन रहे लक्ष्मण झूला को भी पर्यटक ओने निहारा। तट में स्थित भूतेश्वर नाथ महादेव एवं मामा भांचा मंदिर का दर्शन किए। कमलक्षेत्र पद्मावती पुरी नाम से राजीवलोचन मंदिर परिसर के द्वार पर अंकित किया गया है। इन्हीं के नीचे से होकर सर्वप्रथम राजिम भक्ति माता को प्रणाम किए प्रसाद सूर्य देव, दान दानेश्वर नाथ महादेव, राज राजेश्वर नाथ महादेव के साथ ही यहां के प्रमुख भगवान विष्णु का विशाल मंदिर राजीव लोचन के दर्शन से मन प्रसन्न हो गए भगवान का अत्यंत मनमोहिनी स्वरूप काफी प्रभावित किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर के महामंडप को डोर से घेरा गया था। प्रवेश द्वार दक्षिण की ओर तथा निर्गमन द्वार उत्तर की ओर था। राजीवलोचन के दर्शन पश्चात महाप्रभु भगवान जगन्नाथ में मूर्रा का प्रसाद बाटा गया। मंदिर के चारों ओर में स्थित वराह अवतार, वामन अवतार, नृसिंह अवतार, बद्री नारायण अवतार के साथ ही अंत में साक्षी गोपाल का दर्शन पूरे प्रदेश में यहां होता है लोग मंदिरों के दर्शन से प्रसन्न हो गए। घंटियों की झंकार गूंजती रही। इनके अलावा लक्ष्मी नारायण मंदिर, आदिशक्ति मां महामाया मंदिर, दत्तात्रेय मंदिर, गरीब नाथ मंदिर, सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर आदि में सुबह से लेकर देर रात तक घंटी बजती रही। बताना चल रही है कि नव वर्ष के मद्देनजर सुबह से ही पुलिस की तगड़ी व्यवस्था देखने को मिली तैनात पुलिस वाले कोई बैठकर तो कोई खड़े होकर ड्यूटी दे रहे थे ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। नव वर्ष में लोगों की श्रद्धा उमड़ बाहर आई। इनके अलावा नगर के सहीस पारा में भजन संध्या का आयोजन सुबह तो महामाया चौक में रामायण का कार्यक्रम चल रहा था इनके साथ ही सतनारायण भगवान का कथा पूजन का कार्यक्रम बड़ी संख्या में हुआ। दिन भर लोग कोई देवी मंदिरों में दर्शन के लिए गए तो कोई वाटरफॉल में प्राकृतिक नजारा को देखकर भावविभोर हो गए यह क्रम चलता रहा। सुबह से लेकर शाम तक शहर को अच्छी खासी भीड़ झेलनी पड़ी। शाम होते होते जतमई घटारानी पहाड़ों में स्थित देवी के दर्शन करने के लिए शहरों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। कुल मिलाकर राजिम नव वर्ष में गुलजार रहा। व्हाट्सएप फेसबुक पर नव वर्ष की बधाई देते रहे। इस दिन लोग अपने अपने हिसाब से नव वर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए जुगत में लगे रहे किसी को शराब अच्छी लग रही थी तो किसी को धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होना भा रहा था।