The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए कॉंग्रेस को ही चुने-केंद्रीय पर्यवेक्षक रेख चंद जैन

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर/रायपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रयागराज शहर उत्तरी के केंद्रीय पर्वेक्षक जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव छ ग शासन रेख चंद्र जैन ने शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन एवं शहर उत्तरी प्रभारी अनूप त्रिपाठी के साथ प्रयागराज जिला न्यायालय मैं अधिवक्ताओं के बीच जाकर कांग्रेस की सर्वमान्य नेता प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा पत्र को बताते हुए प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह के समर्थन में वोट मांगा, साथ ही शहर के मुख्य डाकघर में राष्ट्रीय कर्मचारी नेता सुभाष पांडे के नेतृत्व में आयोजित सेवानिवृत्त तमाम पेंशन धारी नेताओं की बैठक में प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह एवं शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक रेख चंद जैन शामिल हुए, कर्मचारी नेताओं को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक जैन ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी सरकारी संस्थानों को बेचने पर तुली हुई है ऐसे में कर्मचारियों की पेंशन देने की बात तो दूर आने वाली युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी और यदि हम इस बार गलत फैसला लेते हैं तो हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है साथ ही यह भी कहा कि इस सरकार में जनता डरी और सहमी हुई है अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने पर चाहे वह युवा हों चाहे वह किसान हो चाहे हमारी आशा बहने हो उनके ऊपर लाठी-डंडों से अत्याचार किया जाता है इसलिए मैं आप सब से अपील करता हूं की हमारे बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह को समर्थन करके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं इसके बाद इन सब बातों को सुनकर सभी कर्मचारी नेताओं ने प्रस्ताव पारित करके अनुग्रह नारायण सिंह को ही विजयी बनाने का निर्णय लिया।इसके बाद प्रचार अभियान के दौरान प्रयागराज रेलवे स्टेशन करणपुर क्षेत्र में आयोजित रेलवे कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ने रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा सहित एलआईसी एवं अन्य संस्थानों को अपने 2 मित्र अदानी और अंबानी को भाजपा सरकार द्वारा बेचने की बात कहते हुए गैस के दाम ₹1000 एवं खाने के तेल एवं अन्य सामान के मंहगे होने की बात को प्रमुखता से रखा एवं उत्तर उत्तर प्रदेश में भी यदि कांग्रेस की सरकार आप लोग बनाते हैं तो छत्तीसगढ़ की तरह उत्तर प्रदेश मैं भी विकास को प्राथमिकता देते हुए एक खुशहाल राज्य बनाए जाने की बात कही।
इस अवसर पर काम. परदेशी लाल, काम. कडेदिन, काम. कृपा संकर सिंह, काम. राधे श्याम यादव,काम. शिवजी मिश्रा कामरेड सुनील सोनकर योगेंद्र वर्मा मनीष श्रीवास्तव बहन अनू सिंह राम सागर,निर्मल,प्रमोद मिश्रा,नागेश्वर गिरी विनोद तिवारी सलवन्त अब्बास प्रमोद राय राजेश वर्मा राम सागर वेदमूर्ति भट्ट हीरामणि सिंह विजय सिंह गहलोत प्रवीण गोस्वामी रवि पांडे गब्बर पांडे अरविंद प्रताप सिंह मुस्ताक भाई राहुल मिश्रा जावेद उर्फी अजेंद्र गौड़ बस्तर जिला महासचिव हेमू उपाध्याय छत्तीसगढ़ इंटक कांग्रेस प्रदेश महासचिव विजय सिंह एवं अन्य कर्मचारी तथा नेतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *