प्रसिद्ध महामाया मंदिर के विसर्जन यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । कमलक्षेत्र के आराध्य देवी मां महामाया मंदिर में सुबह 9:00 बजे से ही विसर्जन यात्रा प्रारंभ हो गई मुख्य ज्योत सिर में लेकर जैसे ही लोक धुनों पर सेवक दल के द्वारा माता के भजनों के गीत प्रस्तुत कर रहे थे और बड़ी संख्या में नगर वासी उनके पीछे पीछे तालाब तक विसर्जन के लिए जय इस दौरान बहुत से लोगों ने सांग भी लिया माता की जयकारा होता रहा। महामाया माता के जोत जवारा विसर्जन के पश्चात अन्य स्थलों पर बोए जवारा का विसर्जन विधि विधान एवं उत्साह के साथ किया गया बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे यहां के प्रमुख शीतला मंदिर, काली मंदिर, शक्ति मंदिर, चंडी मंदिर आदि स्थलों के जवारा विसर्जन किया गया।