The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

Dhanteras 2021: देशभर में धनतेरस की रौनक, भूलकर भी ना करें इन चीजों की खरीदारी, जानें वजह

Spread the love

शुभधनतेरस: धनतेरस के इस त्यौहार पर देशभर में रौनक देखी जा सकती है, दिवाली से 2 दिन पूर्व आने वाले इस त्यौहार में, खुशहाल जीवन और धनप्राप्ति के लिए लोग विशेष रूप से माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करते हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते है।धनतेरस के दिन से पांच दिवसीय दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो जाती है और ऐसा माना जाता है की धनतेरस के दिन ही आयुर्वेदिक शास्त्र के जनक और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे। इस दिन माता लक्ष्मी के साथ धन के देवता कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा भी की जाती है और इसके साथ ही आज के दिन सोने-चांदी के आभूषण, वाहन खरीदने और किसी प्रॉपर्टी या फिर प्लॉट आदि में निवेश करना बेहद ही शुभ माना जाता है।आज के दिन लोग सोना-चांदी से लेकर लगभग हर चीज़ की खरीदारी करते हैं

धनतेरस पर इन चीज़ों को ना खरीदें
लोहा ना खरीदें धनतेरस के दिन आमतौर पर लोग बर्तन खरीदते हैं लेकिन ऐसा करते समय हमेशा ध्यान रखें कि बर्तन लोहे के बने हुए ना हों। इस दिन स्टील के बर्तन खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता क्योंकि यह भी एक प्रकार का लोहा होता है, इसलिए स्टील की जगह तांबे या पीतल के बर्तन खरीदने चाहिए।

कार ना खरीदें

अक्सर लोग धनतेरस के शुभ मौके पर कार खरीदते हैं लेकिन कार घर लाने से एक दिन पहले इसकी कीमत चुका देनी चाहिए।

ग्लास क्रॉकरी ना खरीदें

कांच को शुभ नहीं माना जाता है और धनतेरस के दिन कांच की क्रॉकरी को खरीदना और घर नहीं लाना चाहिए। ऐसा करने से परहेज करें।

काली चीज ना लाएं

घर इस दिन कोई भी काली चीज ना खरीदनी चाहिए ना ही घर लानी चाहिए। इस दिन काली चीजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

तेल ना खरीदें

धनतेरस के मौके पर तेल खरीदना भी अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन किचन में भी कम से कम तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

खाली बर्तन घर ना ले जाएं

माना जाता है कि धनतेरस के दिन खाली बर्तन खरीदकर घर नहीं लाना चाहिए, इसलिए घर के अंदर ले जाने से पहले बर्तन के अंदर पानी भर लें।

तोहफे ना दें दिवाली के त्योहार पर

लोग एक -दूसरे को तोहफे देते हैं लेकिन धनतेरस के मौके पर ऐसा करने से बचना चाहिए। इस दिन उपहार देना बुद्धिमानी नहीं है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर किसी को कुछ देना अपना गुड लक (सौभाग्य) देने के बराबर है।

कई लोगो ने दी शुभकामनाएं
धनतेरस के इस मौके पाए कई राजनैतिक हस्तियों ने अपनी शुभकामनाएं देशवासियों को दी और अपने राज्य देश और दुनिया की सुख समृद्धि की कामना की। इसी कड़ी में सोशल मीडिया ऐप Koo के माध्यम से धनतेरस की शुभकामनाएं प्रेषित करने में लोकसभा अध्क्षय ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गिरिराज, स्मृति ईरान
Koo Appस्वास्थ्य एवं समृद्धि से जुड़ा त्यौहार ”धनतेरस” की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

श्री गणेश-लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्य का संचार हो यही कामना करती हूँ। View attached imageSmriti Irani (@smritiirani)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *